Durgapur के गैर सरकारी अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप



दुर्गापुर :- दुर्गापुर के शोभापुर इलाके में एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मृतक के परिजनों ने आरोपी डॉक्टर को सजा देने की मांग को लेकर अस्पताल के मुख्य गेट के पास धरना पर बैठ गये। घटना की खबर मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और कॉम्बैट फोर्स तैनात कर दिया गया। 




बताया जाता हैं कि पिछले शुक्रवार को दुर्गापुर के बेनाचिति मस्जिद मोहल्ले की रहने वाली 28 वर्षीय इशरत जहां को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके अगले दिन उसने सीजेरियन सेक्शन से एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद से इशरत की हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान डॉक्टर ने गलती से महिला का मूत्र मार्ग काट दिया, जिसके बाद से महिला की शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी और महिला की मौत हो गई। कथित तौर पर उसकी मौत की खबर को दबा दिया गया। आखिरकार शनिवार की देर शाम महिला की मौत की खबर उसके परिजनों को दी गयी। 


उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजन भड़क गए और उन्होंने पहले शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूति की मौत हुई है। मृतक के परिजन अस्पताल गेट के सामने धरने पर बैठ गये। बीच-बीच में अस्पताल प्रबंधन से बातचीत शुरू हुई। लेकिन उत्तेजित भीड़ को किसी भी तरह शांत नहीं किया जा सका। परिजन डॉक्टर को उचित सजा देने की मांग को लेकर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने बैठ गए।

Post a Comment

0 Comments