पुलिस ने चोरी की जेसीबी मशीन समेत 2 लोगों को किया गिरफ्तार



कुल्टी :- आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सांकतोड़िया फाड़ी की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जेसीबी चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरों को जेसीबी मशीन का चेचिस नंबर प्लेट बदलने से पहले ही पकड़ लिया।

बताया जाता हैं कि पुरुलिया के हुड़ा थाना क्षेत्र से 7 जनवरी की सुबह 3 बजे एक जेसीबी चोरी हो गई थी। पुलिस को पता चला कि इस जेसीबी को डिशेरगढ़ घाट के रास्ते तस्करी की जा रही थी।



सांकतोड़िया फाड़ी के आईसी शेख रियाजुद्दीन ने सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन किया और फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू की। पुलिस को डिशेरगढ़ घाट के पूर्वी क्षेत्र में जंगल और नदी के किनारे जेसीबी मिली। उस समय चोर गाड़ी का नंबर प्लेट बदल रहे थे। पुलिस के अचानक छापे में डिशरगढ़ क्षेत्र के पांच नंबर इलाके के 30 वर्षीय भोला प्रसाद और पानागढ़ बाजार क्षेत्र के 35 वर्षीय हाफिजुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया।


पुलिस ने घटनास्थल से चोरी हुई जेसीबी पर नंबर प्लेट बदलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों को सकतोड़िया थाने लाया गया और बाद में पुरुलिया के हुड़ा थाने को सूचित किया गया। हुड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है।


पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच से यह पता चल सकेगा कि यह चोरी का गिरोह कितना सक्रिय है और क्या यह अन्य चोरी के मामलों में भी शामिल है।


आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के गठन के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई गई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस कई अपराधों को रोकने में सफल रही है। इस मामले में भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ लिया।

Post a Comment

0 Comments