आसनसोल :- आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। 25 मार्च को होने वाले इस चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई, जो आज और कल यानी 18 और 19 मार्च तक चलेगी। 20 मार्च को स्क्रूटनी होगी, जबकि 19 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है।
बार एसोसिएशन कार्यालय में नामांकन के पहले दिन से ही गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। इस चुनाव के जरिए 2025-2027 कार्यकाल के लिए नई कमेटी का गठन किया जाएगा।
आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के जिन पदों के लिए होंगे चुनाव होने जा रहे हैं उनमें अध्यक्ष (President) - 1 पद, सचिव (Secretary) - 1 पद, उपाध्यक्ष (Vice President) - 2 पद, सह-सचिव (Assistant Secretary) - 2 पद, कोषाध्यक्ष (Treasurer) - 1 पद, लेखापरीक्षक (Auditor) - 1 पद,
कार्यकारी सदस्य (Executive Members) - 7 पद शामिल हैं।
चुनाव प्रक्रिया को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। 25 मार्च को मतदान संपन्न होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिससे नई कार्यकारिणी का गठन होगा।
0 Comments