पांडवेश्वर में दो आदिवासी समुदाय के बीच झड़प 

पांडेश्वर : पांडेश्वर के खोट्टाडीह गांव में दो आदिवासी समुदायों के बीच झड़प के कारण तनाव का माहौल बन गया थ।  एक समूह ने दूसरे समूह पर हमला करने का आरोप लगने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया । बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से सड़क जाम हटा लिया गया । मंगलवार की   दोपहर पांडवेश्वर थाना अंतर्गत श्यामला पंचायत के 36 गंडा तिलका पाड़ा के कुछ आदिवासी समुदाय ने खुट्टाडीही आदिवासी समुदाय पर हमला कर दिया, वे गांव में घुसे और रबीलाल हांसदा नामक व्यक्ति की तलाश करने लगे । उसे न पाकर पड़ोस के अन्य निवासियों पर हमला कर दिया, आरोप है कि पुरुषों के साथ-साथ बच्चों और महिलाओं को भी पीटा गया,विरोध स्वरूप खोट्टादिही गांव के आदिवासियों के एक वर्ग ने हरिपुर से पांडवेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर खोट्टादिही मोड़ पर सड़क को अवरुद्ध कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया सड़क जाम लगभग तीन घंटे तक चली ।  सूचना मिलने पर पांडवेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से सड़क जाम हटा ली गई,खोट्टादिही आदिवासी मोहल्ले में पुलिस गशत लगाई गई है वहां का माहौल शांत है इलाके में तनाव है.




Post a Comment

0 Comments