कुल्टी में 20 लाख रुपये को Home Loan नहीं चुकाने पर बैंक ने 2 BHK Flat को लिया कब्जे में
आसनसोल: पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी थाना अंतर्गत थाना रोड स्थित मृन्मय अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर स्थित 2 बीएचके फ्लैट को बैंक अधिकारियों ने कब्जे में लेकर फ्लैट को सील कर दिया। बुधवार को इंडियन बैंक के अधिकारियों ने भारी पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंडियन बैंक का लोन नहीं चुकाने पर यह कार्यवायी की। हालांकि फ्लैट को सील करने के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। इस मौके पर इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर प्रवीण कुमार, बराकर ब्रांच के सिनियर मैनेजर धनंजय कुमार एवं रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी और उनकी पूरी टीम उपस्थित होकर बैंक की रिकवरी कार्यवायी को अंतिम रुप दिया। इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए मौके पर कुल्टी थाने के आईसी सरोज पति के नेतृत्व में पुलिस बल की एक टीम उपस्थित थी। रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी ने बताया कि वर्ष 2014 में इंडियन बैंक से स्वपन कुमार गांगुली एवं शिउली गांगुली को 20 लाख रुपये का होम लोन दिया गया था किन्तु 2023 तक बैक लोन एमपीए हो गया था। बार-बार आवेदन करने के बाद भी स्वपन कुमार गांगुली एवं शिउली गांगुली बैंक का बकाया होम लोन के भुगतान के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे थे। अंत में हमे सरफेशी एक्ट के तहत होम लोन डिफाल्टर स्वपन कुमार गांगुली एवं शिउली गांगुली के विरुद्ध कार्यवायी शुरु की। पश्चिम बर्दवान के सीजेएम के आदेश पर फ्लैट को कब्जेे में लेने की कार्यवायी शुरु की गयी। बिना किसी बाधा के बैंक से फ्लैट को सील को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि मृन्मय अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर में स्थित 2 बीएचके फ्लैट में स्वपन कुमार और शिउली गांगुली खुद नहीं रहते थे बल्कि पिछले 3 सालो से किराएं पर दे रखा था। इंडियन बैंक के अधिकारियों ने किरायादार को ससम्मान घर खाली करने का आदेश दिया था।
0 Comments