Durgapur में SUCI ने शिक्षकों पर हुए पुलिसिया हमले के खिलाफ किया प्रदर्शन
दुर्गापुर: गुरुवार की रात कोलकाता के विकास भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे योग्य शिक्षकों के उपर हुए लाठचार्ज के विरोध में शुक्रवार को एसयूसीआई ने विरोध प्रदर्शन किया। इसदिन दुर्गापुर के सिटी सेंटर में एसयूसीआई के कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों के उपर हुए हमले के विरोध में प्रतिवाद सभा किया। इसदिन को धिक्कार दिवस के रुप में मनाया। एसयूसीआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से सरकार शिक्षकों के प्रदर्शन की उपेक्षा की और उन पर लाठी बरसाएं, यह एक शर्मनाक घटना है। योग्य शिक्षकों को उनकी नौकरी वापस मिलनी ही चाहिए।
एसयूसीआई ने हमले में घायल शिक्षकों को इलाज की उचित व्यवस्था करने की मांग की। आंदोलनकारियों स्पष्ट कहना है कि राज्य में हुए शिक्षक नियुक्ति घोटाले में लिप्त नेता, मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्यवायी होनी चाहिए। आज इनकी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने 26 हजार शिक्षकों की नौकरी रद्द कर दी। योग्य शिक्षकों को भी नौकरी से वंचित रहना पड़ा। इस परिस्थिति में पश्चिम बंगाल की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है। जिसका प्रभाव स्कूल के पठन-पाठन में पर रहा है।
0 Comments