दुर्गापुर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए सांसद ने CCTV लगाने लिए दिए 30 लाख रुपये

 दुर्गापुर:  दुर्गापुर की सुरक्षा व्यवस्था और चुरुस्त-दुरुस्त करने के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा केन्द्र के सांसद कीर्ति आजाद। सांसद कीर्ति आजाद ने एमपी फंड से 30 लाख रुपये आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को दुर्गापुर की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं सीसीटीवी की कमी को दूर करने के लिए दिया गया है। शनिवार को दुर्गापुर में डिप्टी कमिश्नर ईस्ट के कार्यालय में सांसद ने 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर सांसद कीर्ति आजाद और पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चैधरी ने संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन को संबंधित करते हुए कहा कि सीसीटीवी लगने से दुर्गापुर में सुरक्षा और भी पुख्ता होगी। खासकर महिलाओं की सुरक्षा में यह कारगर कदम साबित होगा।

सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि दुर्गापुर के लोगो के प्यार और स्नेह से मैं इस क्षेत्र का सांसद बना हूं। इसीलिए मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस क्षेत्र के लिए बेहतर से बेहतर अपना योगदान दूं। मेरे बड़े भैया भाी मध्यप्रदेश से 1975 के बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उनके पास से मैने पुलिस की बहुत सारी कहानियां सुनी है। आज मैं पुलिस के कार्यो में अपना सहयोग दे पा रहा हूं, यह मेरे लिए खुशी की बात है। इस पैसे से दुर्गापुर के 5 थाना क्षेत्रों के 78 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चैधरी ने कहा कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में अब तक 1 हजार कैमरे लगाए जा चुके है। इससे हमे अपराधियों को पकड़ने में, अपराध नियंत्रण करने में काफी मद्द मिलती है। खासकर महिलाओं की सुरक्षा में यह काफी कारगर साबित होता है। दुर्गापुर के 78 जगहों में 251 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे और साथ ही साथ एक सीसीटीवी कंट्रोल भी बनाया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments