CBSE का परिणाम निकलने के बाद ही 12 वीं के छात्र ने आत्महत्या की
दुर्गापुर: मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं का परीक्षा परिणाम प्रकाशित हुआ। परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के कुछ ही घण्टे के भीतर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। अभी तक घर वालो ने भी परीक्षा कर रिजल्ट नहीं देखा। परन्तु अपने बेटे की मौत को सामने से देख लिया। यह दुखदायी घटना दुर्गापुर शिल्पांचल के कोओवेन थानांतर्गत सुकांत पल्ली इलाके की है। सुकांत पल्ली इलाके के रहने वाले ऋषिराज केशरी राजबांध के एक सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में पढ़ाई करता था। मंगलवार की सुबह रिजल्ट निकलने के बाद ही अचानक घर का दरवाजा बंद कर लिया। उस वक्त घर कोई मौजुद नहीं था। मां व पिता दोनो ही अपने काम में चले गए थे। पड़ोसियों ने खिड़की से देखा कि ऋषिराज फंदे से झूलता हुआ नजर आया। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से समुचे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ीं। हालांकि अभी इस बात पूरी तरह से स्पष्ठ नहीं हो पाया है कि आखिर रिजल्ट के खराब प्रदर्शन के कारण ही ऋषिराज ने आत्महत्या किया। परन्तु प्राथमिक तौर पर अनुमान यहीं लगाया जा रहा है।
0 Comments