भीषण गर्मी से राहत देने के लिए भारत विकास परिषद ने राहगिरों को पिलाया सत्तू शरबत
रानीगंज: रानीगंज, आसनसोल, दुर्गापुर शिल्पांचल में चिलचिलाती गर्मी से राहगिरों को थोड़ी राहत पहुंचाने के लिए भारत विकास परिषद और संस्कार फाउंडेशन ने संयुक्त रुप में सत्तू एवं शीतल पेय वितरण किया। रानीगंज की लाइफ-लाइफ एनएसबी रोड के श्री श्याम खाटू मंदिर के सामने संस्कार फाउंडेशन की तरफ से वाटर कैम्प लगाया गया है। इसी वाटर कैम्प परिसर में गुरुवार को भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा की ओर से सत्तू शरबत का वितरण किया गया। सैकड़ों की संख्या में राहगिरों ने शीतल सत्तू शरबत का आनंद लिया और चिलाचिलाती गर्मी से राहत का अनुभव किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पैट्रन प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा ही आम लोगो की जरुरतों को लेकर अपनी सेवा देता आ रहा है। पिछले कई दिनों से शिल्पांचल में कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी से राहगिरों को राहत देने के लिए यह प्रयास चल रहा है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह के कैम्प लगाए जाएंगे। अगला कैंप बस स्टैण्ड में लगाया जाएगा। प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य ही है निस्वार्थ रुप से जरूरतमंदों की सेवा करना।
0 Comments