22 दिनों बाद BSF जवान Purnam Kumar Shaw की Pakistan से India वापसी पर ससुराल में भी मना जश्न

दुर्गापुर:  22 दिन बाद पाकिस्तान के कब्जे में रहे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव के भारत वापसी पर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा से लेकर दुर्गापुर तक परिवार में खुशी की लहर है। एक ओर जहां रिसड़ा में बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की सकुशल घर वापसी पर माता-पिता, पत्नी समेत परिवार के सभी सदस्यों के बीच खुशी है, वहीं पूर्णम के ससुराल और पूर्णम की पत्नी रजनी साव के मायके दुर्गापुर के ट्रांकरोड में भी खुशी की लहर है। एक ओर जहां रिसड़ा में पूर्णम कुमार साव के घर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर विरोधी दल बीजेपी के आला नेताओं का एक के बाद एक शुभकामनाएं मिल रही है, वहीं दूसरी ओर ससुराल में भी तृणमूल कांग्रेस के नेता पहुंचकर शुभकामनाएं दे रहे है। परिवार के बीच मिठाई वितरण किया जा रहा है। पूर्णम कुमार साव की सास बांची गुप्ता और ससुर शिवधनी गुप्ता ने कहा कि पिछले 22 दिनों से हमारे घर में चुप्पी छायी हुयी थी। सब लोग चिंता में थे कि कब मेरे दामाद की घर वापसी होगी। जिस तरह से हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा था, उसी तरह हमारी चिंताएं भी बढ़ रही थी। आखिरकार पूर्णम की घर वापसी ने हमे  पूरी तरह से आनंद में बदल दिया। अपने दामाद की सकुशल घर वापसी पर मिली सबकी दुआयों, आर्शिवाद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए पड़ोसियों के बीच मिठाईयां बांटी जा रही है। घर वापसी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विरोधी दल के नेता शुभेन्दु अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एक्स-हैण्डल में पोस्ट कर शुभकामनाएं दी। सबसे गौर करने वाली बात यह है कि पूर्णम कुमार साव की पत्नी रजनी साव अपने पति की घर वापसी को लेकर गर्भवती होते हुए भी अपने प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ी। बराबर भारतीय सेना के आला अधिकारियों से संपर्क रखा। स्वयं मिलने के लिए दिल्ली भी गयी। इतना ही नहीं प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी पति की घर वापसी पर गुहार लगायी थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं इस बारे में रजनी साव से बातचीत भी की थी। बुधवार को भारत वापसी के बाद भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन पर पत्नी रजनी साव से बातचीत की। 


Post a Comment

0 Comments