अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस पर आसनसोल जेल में बंद कैदी मिले अपने परिवार से
आसनसोल: पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन ने अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस पर एक मनभावुक पहल की। इस पहल के तहत आसनसोल जेल में वर्षो से बंदी कई कैदियों के परिजनो से मुलाकात करवायी। मौका था अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस। इसदिन को यादगार बनाने के लिए आसनसोल जेल में सजा काट रहे 5 कैदियों को उनके परिजनों से मिलाया। इन कैदियों के परिवार से लंबे समय से कोई संपर्क नहीं था। आसनसोल जेल प्रबंधन ने जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से यह मनभावुक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया। शुक्रवार को इस मौके पर आसनसोल जेल में एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य, जेल सुपर चंद्री हाटी एवं लीगल सेल के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आसनसोल जेल सुपरिटेंडेंट चंद्री हाटी ने कहा कि हमारे जेल में कुछ ऐसे कैदी है जो लंबे समय से इनके परिवार से मुलाकात नहीं हुयी। इस अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस पर एक मां और बेटी को एक साथ मिलन का अवसर दिया। भले ही यह थोड़े समय के लिए था, परन्तु यह अनुभवन काफी सुकून भरा था।
एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य ने कहा कि आसनसोल जेल में ऐसे कैदी है जिनका लंबे से किसी करीबी रिश्तेदार कोई भेंट मुलाकात नहीं हुयी। ऐसे 5 कैदियों को चिन्हित कर उनके परिजनो से मिलाने की व्यवस्था अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस पर की गयी।
0 Comments