रानीगंज: रानीगंज शहर की प्रतिष्ठित खेल एवं आमोद-प्रमोद की संस्था रानीगंज स्पोर्ट्स एसेम्बली की कार्यकारिणी समिति 2025-26 में पुनः TYT का कब्जा बरकरार रहा। पिछले 8 टर्म से यानी वर्ष 2016 से रानीगंज स्पोर्ट्स एसेम्बली की कार्यकारिणी समिति में प्राय 65 सदस्यों वाली की ग्रुप वाली TYT के नेतृत्व में चल रही है। TYT के कमल नयन झुनझुनवाला, सतीश खेमका, अनिष पोद्दार, हर्ष वर्द्धन खेतान, पवन बाजोरिया एवं दीपक जालान स्तंभ के रुप में जाने जाते है। ये 6 TYT के सदस्य रानीगंज स्पोर्ट्स एसेम्बली की कार्यकारिणी समिति में बतौर अध्यक्ष की भूमिका अदा कर चुके है। इनमें अनिष पोद्दार 3 टर्म और कमल नयन झुनझुनवाला 2 टर्म बतौर अध्यक्ष के रुप में अपना दायित्व निभा चुके है। इनके कार्यकाल में स्पोर्ट्स एसेम्बली में एक से एक उपलब्धियां हासिल की है। इसबार सर्वसम्मति से TYT ने नए चेहरों को क्लब की बागडोर सौंपी है और पीछे से अपना संपूर्ण सहयोग देने की बात दोहरायी है। स्पोर्ट्स एसेम्बली की नई कार्यकारिणी समिति में अध्यक्ष सौरव खेतान, सचिव जय प्रकाश मुरारका, संयुक्त सचिव स्मित झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष श्रवण कानोड़िया, संयुक्त कोषाध्यक्ष गोपाल लोसलका, सलाहकार हर्ष वर्द्धन खेतान, गोपाल खेड़िया, को-आर्डिनेटर पवन केजरीवाल को बनाया गया है। जबकि प्रथम वाइस प्रेसिडेंट के रुप में रवि शंकर क्याल और द्वितीय वाइस प्रेसिडेंट के रुप में बंटी चैधरी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। नवनियुक्त अध्यक्ष सौरव खेतान ने कहा कि क्लब के तमाम सदस्यों के भावनाओं और सम्मान को समान रुप से ध्यान रखते हुए क्लब के विकास को आगे भी जारी रखा जाएगा। भले ही मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है, परन्तु हमारे पूर्व अध्यक्ष कमल नयन झुनझुनवाला, अनिष पोद्दार और सतीश खेमका जी समेत अन्य सभी की भूमिका जरा भी कम नहीं हुयी है। ये सारे कार्यकारिणी समिति के सम्मानिय सदस्य हमे दिशा दिखाते रहेंगे। इसबार कार्यकारिणी समिति के लिए चुनाव टल गया था और निर्विरोध चुनकर आए कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्यों के नाम इस प्रकार है... अनीश पोद्दार, दीपक जालान, गौतम सराफ, कमल नयन झुनझुनवाला, महेन्द्र कुमार साव, मनोज केशरी, मनोज शर्मा, पवन बाजोरिया, राजेश कुमार टांटिया, साकेत झुनझुनवाला, सतीश बगाड़िया, सतीश खेमका, श्रीवर्द्धन सराफ, सुधीर अग्रवाल और विकास चैधरी है।
0 Comments