Raniganj DAV Public School का बेहतर प्रदर्शन
रानीगंज: इस बार भी रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। इस स्कूल से परीक्षा दे रहे 10 वीं एवं 12 वीं की छात्र-छात्राओं ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए स्कूल का रौशन किया है। इस बार डीएवी पब्लिक स्कूल से 10 वीं में कुल 17 और 12 वीं में कुल 195 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था। 10 वीं के साथ-साथ 12 वीं के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान विभाग में स्कूल का बेहतर प्रदर्शन रहा। कक्षा 10 वीं में ओईसानी घोष ने 98.6 अंको के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। सोहम बनर्जी ने 98.4 अंको के साथ द्वितीय एवं अनुज मोदी ने 97.6 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि 12 वीं में वाणिज्य विभाग से तनुश्री खेतान को सर्वश्रेष्ठ 98.2 प्रतिशत अंक मिला है। कला विभाग से 97 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान पर रही प्रिया गुप्ता और इसी विभाग से 96.8 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रही सहेज कौर सिंधू। जबकि विज्ञान विभाग से रिमझिम लाहा को 94.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम रही। डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मंदिरा दे ने कहा कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह सफलता कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने बताया कि स्कूल भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
0 Comments