देशभर में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, एक्टिव केस 6 हजार के करीब; 24 घंटे में 4 मौतें



नई दिल्ली :- देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। इस समय सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार के करीब पहुँच गई है, जिससे चिंता बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हुई है। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसमें केरल की स्थिति सबसे खराब है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह तक देश में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5,755 है। पिछले 24 घंटों में 391 नए लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। राज्यवार आंकड़ों पर गौर करें तो, पिछले 24 घंटों में केरल में 127, गुजरात में 102, दिल्ली में 73 और पश्चिम बंगाल में 26 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, मिजोरम और त्रिपुरा में नए संक्रमण का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

विशेषज्ञों का एक वर्ग मानता है कि भले ही कोरोना नए सिरे से फैल रहा हो, लेकिन इस वायरस ने अपनी पुरानी घातक क्षमता खो दी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक राजीव भाल ने बताया, "दक्षिण और पश्चिमी भारत से प्राप्त नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि यह ओमिक्रॉन का ही एक प्रकार है। जिस दर से देश में नए कोरोना मामले बढ़ रहे हैं, उससे चिकित्सा जगत के एक हिस्से को आशंका है कि पुराने कोविड नियम वापस आ सकते हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क के उपयोग के साथ-साथ बुजुर्गों और पुराने रोगों से ग्रस्त मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, सरकार ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि यदि कोरोना की नई लहर आती है तो उससे निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। लोगों को अनावश्यक रूप से घबराने के बजाय सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments