मैथन व पंचेत डैम से 48 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बाढ़ की आशंका, CM ममता बनर्जी DVC पर भड़की

आसनसोल :- झारखंड के ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) ने पंचेत और मैथन डैम से कुल लगभग 48,000 क्यूसेक पानी छोड़ा है। पंचेत से 35,000 क्यूसेक और मैथन से 13,000 क्यूसेक जल छोड़े जाने के बाद दामोदर नदी के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ की आशंका गहराने लगी है। यह पानी दामोदर नदी के माध्यम से पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर बैराज होते हुए हावड़ा, हुगली और पूर्व बर्धमान** की ओर बह रहा है। इसका असर निचले इलाकों में दिखने भी लगा है। हुगली जिले के खानाकुल, आरामबाग और हावड़ा के आमता व उदयनारायणपुर जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

DVC के अनुसार, झारखंड के हजारीबाग, धनबाद, बोकारो समेत ऊपरी दामोदर घाटी क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण जलाशयों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे में डैम से पानी छोड़ना जरूरी हो गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल की मात्रा, वर्षा की स्थिति और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय सामूहिक रूप से लिया जाता है। DVC केवल उस निर्णय का पालन करता है।

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर DVC के इस कदम की कड़ी आलोचना की है। मंगलवार को नबन्ना में उच्चस्तरीय बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि DVC बिना राज्य सरकार को सूचित किए जल छोड़ता है, जिससे हर साल बंगाल में कृत्रिम बाढ़ की स्थिति बनती है। यह पूरी तरह से मानव निर्मित आपदा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतीत में भी DVC की इस तरह की कार्रवाई से राज्य को काफी नुकसान हुआ है, फिर भी कोई सुधार नहीं किया गया।

Post a Comment

0 Comments