अंडाल :- बुधवार को बहुला पंचायत के पराशकोल स्थित पद्मावती मंदिर इलाके से ईसीएल कर्मी कन्हैया शर्मा (58) का शव कुएं से बरामद किया गया। परिवार को आशंका है कि उनकी हत्या की गई है। पांडवेश्वर के बहुला पंचायत के पराशकोल में पद्मावती मंदिर के पास एक कुएं में स्थानीय लोगों ने कन्हैया शर्मा का शव तैरता देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर थाने ले गई।
सूत्रों के अनुसार, मृतक कन्हैया शर्मा सीएल जांमबाद कोलियरी में कार्यरत थे। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के मूल निवासी कन्हैया शर्मा अपने परिवार के साथ पराशकोल के खनन आवास में रहते थे। मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से काम पर अनुपस्थित थे। वह सोमवार को अपने पैतृक गांव से लौटे थे और मंगलवार को काम पर गए। दोपहर 12 बजे के बाद उनके पिता का मोबाइल फोन बंद हो गया। रात तक घर न लौटने पर उनकी तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह उनके पिता का शव कुएं से मिला।
बेटे ने आशंका जताई कि किसी ने उनके पिता को बंधक बनाकर हत्या की है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि मंगलवार को एक नंबर से फोन आया था, जिसमें कहा गया था कि कन्हैया लोहार का ₹17,500 का ईएमआई बकाया है और इस राशि का भुगतान करने पर ही मोबाइल फोन चालू होगा। उन्होंने शक जताया कि जिसने भी यह फोन किया था, उसी ने उनके पिता को बंधक बनाकर उनकी हत्या की होगी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हत्या का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
0 Comments