Asansol में TMC का महाजुलुस, BJP शासित राज्यों में बंगला भाषियों पर अत्याचार का विरोध

आसनसोल :- बीजेपी शासित राज्यों में बंगला भाषी लोगों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस ने राज्यव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला गया। वहीं आसनसोल में भी पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से महा जुलूस निकाला गया। बुधवार की शाम यह जुलूस ट्रैफिक मोड़ से शुरू हुआ और विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए आसनसोल शहर के सिटी बस स्टैंड के पास पहुंचा। जहां सभा आयोजित की गई। 


इस जुलूस में राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, चेयरपर्सन हरेराम सिंह, विधायक तापस बनर्जी, राज्य सचिव वी शिवदासन दासु, तृणमूल महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पार्थ देवासी व उपाध्यक्ष सिंटू भुइयां भी उपस्थित थे। सभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेताओं में भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषा लोगों पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की और भाजपा पर भाषा एवं धर्म के नाम पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया।

Post a Comment

0 Comments