आसनसोल :- आसनसोल के बाराबनी थाना अंतर्गत नुनी ग्राम पंचायत के आसनबनी मोड़ के पास स्थित एक लकड़ी मिल में वन विभाग ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में क़ीमती लकड़ी के गुठ्ठे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दी। वन विभाग ने अब इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है और काठगोला के मालिक से इन लकड़ियों से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा है। वन विभाग के तरफ से यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर इन महंगी लकड़ियों को कहां से लाया गया था।
सूत्रों के अनुसार, लकड़ी मिल परिसर में बड़ी मात्रा में सगौन, साल और महोगनी जैसी कीमती लकड़ियाँ भंडारित की गई थीं। बरामद लकड़ियों को फिलहाल वन विभाग कार्यालय में जब्त कर रखा गया है। इस चौंकाने वाली घटना पर पानुरिया रेंज के फॉरेस्ट ऑफिसर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
0 Comments