अंडाल (राम बाबू यादव) :- बुधवार को भाजपा की पांडेश्वर मंडल-2 कमेटी के बैनर तले अंडाल थाना का घेराव किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अवैध कोयला और बालू तस्करी पर रोक लगाने के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित अत्याचार को बंद करने की मांग को लेकर अंडाल थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बावजूद, भाजपा के जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य और पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाने के सामने डटे रहे। प्रदर्शन के बाद, भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अंडाल थाने में एक ज्ञापन सौंपा और अवैध बालू एवं कोयला तस्करी पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे भविष्य में और भी बड़े आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर पांडेश्वर के पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने अवैध बालू और कोयला तस्करी को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पांडेश्वर और अंडाल थाना क्षेत्र के विस्तृत इलाकों में बड़े पैमाने पर बालू और कोयला तस्करी हो रही है। यह सब पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है। जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है, तो वे अवैध कोयला और बालू तस्करी रोकने के लिए थाना घेराव करके दिखाएं। हम जनहित के इन मुद्दों पर लगातार आवाज उठाते रहेंगे और भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेंगे।
0 Comments