आसनसोल: राजनीतिक एवं प्रशासनिक महल में दक्षिण बंगाल के श्रेष्ठ व्यवसायिक संगठन का दावा करने वाले फेडरेशन आॅफ साउथ बंगाल चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज अर्थात फोस्बेक्की के अपने ही सर्वश्रेष्ठ सम्मान समारोह में व्यवसायियों की उपस्थिति बेहद कम रही। दक्षिण बंगाल के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले फोस्बेक्की के एक्सीलेंस अवार्ड-2025 के समारोह में व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति कम देखकर स्वंय समारोह में गेस्ट आफ आनर के रुप में उपस्थित हुए आसनसोल-दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी अर्थात एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त ने भी समारोह में उपस्थिति पर अपनी टिप्पणी करने से पीछे नहीं रहे। कवि दत्त ने कहा कि इतने बड़े सम्मान समारोह में और व्यापारिक वर्गो की उपस्थिति होनी चाहिए। फोस्बेक्की प्रत्येक वर्ष बंग रत्न एवं दक्षिणबंग रत्न से अपने राज्य के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट व्यवसायी का चयन कर उसे सम्मानित करती है। फोस्बेक्की की तृतीय एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में इसबार बंग रत्न के सम्मान से बंधन ग्रुप के चेयरमैन चन्द्रशेखर घोष को और दक्षिणबंग रत्न के सम्मान से पश्चिम बर्दवान जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी रथिन मजुमदार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न जिलों के 20 इंटरप्रेणियर को भी सम्मानित किया गया।
यह बात कटू किन्तु सत्य है, सम्मान समारोह के अनुरुप व्यवसायियों की उपस्थिति बेहद कम थी। जिस फोस्बेक्की व्यवसायिक संगठन में 11 जिलों के चेम्बर आॅफ काॅमर्स इनके सदस्य है, इनमें केवल पश्चिम बर्दवान जिले के ही 33 चेम्बर आफ काॅमर्स फोस्बेक्की के सदस्य है। इसके बावजुद भी फोस्बेक्की संगठन के सर्वश्रेष्ठ सम्मान समारोह में व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति या व्यापारियों की उपस्थिति सम्मान समारोह को प्रश्न के घेरो में ला खड़ा किया। एक ऐसे शख्सियत को आप अपने व्यवसायिक संगठन से सम्मान दे रहे है, जिनका न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि भारत वर्ष के कोने-कोने में अपनी एक पहचान है। जी, हाॅ, हम बात कर रहे है बंधन ग्रुप के चेयरमैन चन्द्रशेखर घोष की। वैसे तो वो किसी सम्मान के मोहताज नहीं है, परन्तु अगर उनके सम्मान समारोह में समुचा हाॅल खचाखच भरा न रहे, तो निसंदेह यह प्रश्न तो उठेंगे ही। इस सम्मान समारोह में शामिल हुए कई व्यवसायिक नेताओं से बातचीत करने पर पता चला कि लोगो की कम उपस्थिति वे भी हैरान थे। उनका कहना है कि कुल मिलाकर लगभग 200 लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे। इनमें बंधन बैंक, पिनाकेल इंफोटेक एवं जिन्हें एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है, उनके लोग ही ज्यादातर उपस्थित थे। अगर व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति और अधिक रहती तो कार्यक्रम की गरिमा में और चार चांद लगते। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक के आने की बात थी, परन्तु वे उपस्थित नहीं हुए।
0 Comments