देवज्योति शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को लेकर पुलिस ने किया घटना का पुनर्गठन

आसनसोल :- जामुड़िया थाना क्षेत्र के निंगा निवासी और एक जमीन कारोबारी के दफ्तर में कार्यरत देवज्योति शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहल माजी को लेकर मंगलवार को कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल स्कूटी के साथ घटना का पुनर्गठन (रिकंस्ट्रक्शन) किया। इस हत्या का कारण त्रिकोणीय प्रेम संबंध या रिश्तों में खटास बताया जा रहा है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (पश्चिम) संदीप कर्रा ने सोमवार सुबह आसनसोल के कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी थी।

घटना के एक महीने से भी ज्यादा समय बाद, इस गला काटकर की गई हत्या के मुख्य आरोपी या मास्टरमाइंड राहुल माजी को 10 जुलाई की रात गिरफ्तार किया गया। फिलहाल वह 5 दिन की पुलिस हिरासत में है। उससे पूछताछ के दौरान हत्या में इस्तेमाल उसकी स्कूटी बरामद कर ली गई है। इसी के साथ हत्या में इस्तेमाल चाकू भी एक तालाब से मिला है। डीसीपी (पश्चिम) ने यह भी बताया कि इस घटना में गिरफ्तार राहुल के दो दोस्त भी शामिल हैं और उनकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि यह हत्या पूरी योजना बनाकर की गई है।

गौरतलब है कि 4 जून की रात को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर-एथोरा रोड पर एक युवक का गला कटा शव कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने बरामद किया था। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। बाद में मृतक की पहचान जामुड़िया थाना क्षेत्र के निंगा निवासी देवज्योति शर्मा के रूप में हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की थी, जो मृतक युवक की ही थी। यह भी पता चला था कि देवज्योति शर्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के पास एक जमीन कारोबारी के दफ्तर में काम करता था। उस रात वह दफ्तर से काम खत्म कर पुरुलिया गया था। बाद में वहां से घर लौटते समय वह बदमाशों के हमले का शिकार हो गया।

Post a Comment

0 Comments