रानीगंज शहर की लाइफ-लाइन एनएसबी रोड पर बने गड्ढे फिर राहगिरो के लिए साबित होगी जानलेवा

रानीगंज :- रानीगंज शहर की लाइफ-लाइन एनएसबी रोड से गुजरने वाली नेशनल हाई वे-60 की अवस्था धीरे-धीरे जर्जर हो रही है। रानीगंज शहर के 2 नंबर बोरो आफिस से लेकर पंजाबी मोड़ तक लगभग 3 किलोमीटर के इस रास्ते में जगह-जगह गड्ढे बने हुए है। रानीगंज एनएसबी रोड दो तरफा उपेक्षा का शिकार हो रहा है। पहला नेशनल हाई वे अथाॅरिटी और दूसरा आसनसोल नगर निगम। नेशनल हाई वे अथाॅरिटी को जब से इस बात की जानकारी लगी की रानीगंज बाइपास का निर्माण कराया जा रहा है और बहुत जल्द ही रानीगंज शहर से गुजरने वाली एनएच-60 का दर्जा नवनिर्मित बाइपास ले लेगी और इस बाइपास का निर्माण कार्य भी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। तब से नेशनल हाई वे अथाॅरिटी भी एनएसबी रोड की मरम्मती पर विशेष ध्यान नहीं दे रही है। नेशनल हाई वे अथाॅरिटी काफी वर्षो से शहर से गुजरने वाली एनएसबी रोड की मरम्मती नहीं कर रही है, जिस कारण जगह-जगह गड्ढे हो गए है। रानीगंज शहर के पंजाबी मोड़, रामबगान मोड़, तारबांग्ला मोड़, नेताजी स्टेच्यू और बोरो आफिस के करीब अच्छे खाने गड्ढे बने हुए है। इन गड्ढों से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। फिर चाले टोटो हो या मोटरसाकिल या फिर स्कूटी, सभी इन गड्ढों के कारण परेशान है। 


आए दिन कभी स्कूटी पलटी मार रही है तो कभी टोटो। कुछ महीने पूर्व ही गड्ढे में स्कूटी का चक्का फंस जाने के कारण तारबांग्ला में एक व्यक्ति की जान चली गयी। इस मौत के बाद प्रशासन तत्पर हुआ और रातो-रात गड्ढे भर दिया। परन्तु यहीं गड्ढा फिर अपनी पहली जैसी स्थिति में आ गयी है। एनएसबी रोड पहले से और जानलेवा होता दिख रहा है। खासकर मोटरसाइकिल और स्कूटी सवारों के लिए। आसनसोल नगर निगम ने राहगिरों की सुविधा के लिए दोनो तरफ अवैज्ञानिक तरीके से बने फुटपाथ को तो तोड़ दिया और इस फुटपाथ टूटने से लोगो की सुविधाएं हुयी, जाम से भी थोड़ी बहुत राहत मिली। परन्तु अब इस फुटपाथ को तोड़ने के बाद अब पिच रोड और कंक्रीट फुटपाथ के बीच का हिस्सा धीरे-धीरे गड्ढे में तब्दील हो रहा है और यह गड्ढा मोटरसाइकिल सवार और स्कूटी चालकों के लिए बेहद ही खतरनाक साबित होगा। खासकर स्कूटी चालकों के लिए। स्कूटी का चक्का अगर इस गड्ढे में फंस गया तो दुर्घटना होना स्वाभाविक है। नेशनल हाई वे अथाॅरिटी और आसनसोल नगर निगम की उपेक्षा के कारण गड्ढे का आकार धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है। रानीगंज सिटीजंस फोरम जिला बनाने के लिए लंबी-लंबी लड़ाईयां लड़ने का दावा कर रहे है, परन्तु रानीगंज शहर की लाइफ-लाइन एनएसबी रोड पर बने गड्ढो के लिए अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाते दिखे।

Post a Comment

0 Comments