दुर्गापुर :- दुर्गापुर के धुनरा प्लॉट इलाके में स्थित आदी शक्ति काली मंदिर में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों द्वारा बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर माँ काली के सोने-चाँदी के गहने और प्रणामी बॉक्स में रखे नकद रुपए लेकर फरार हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना का खुलासा बुधवार सुबह हुआ, जब मंदिर के पुरोहित प्रतिदिन की तरह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुँचे। ताला टूटा देखकर वे हतप्रभ रह गए। जब उन्होंने मंदिर के भीतर जाकर देखा तो माँ के गहने गायब थे और प्रणामी बॉक्स भी अपनी जगह पर नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात पूजा-पाठ के बाद मंदिर को हमेशा की तरह बंद कर दिया गया था। लेकिन बुधवार सुबह जब पुजारी पहुंचे तो मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा पाया गया।
एक श्रद्धालु ने बताया कि हमने जब मंदिर के भीतर जाकर देखा तो माँ काली की मूर्ति से सोने और चाँदी के गहने नदारद थे। प्रणामी बॉक्स भी नहीं था। खोजबीन करने पर कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में बॉक्स पड़ा मिला, लेकिन उसमें से सारे पैसे गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मंदिर परिसर की जांच शुरू की। पुलिस ने पास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस चोरी को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, और यह इलाका अपेक्षाकृत शांत माना जाता है।
0 Comments