रानीगंज: देश की आजादी का 75 वां वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर रानीगंज के विभिन्न संस्थाओं की ओर से झण्डोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में अति उत्साह के साथ आजादी के 75 वीं वर्षगांठ की पूर्ति पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम लायंस क्लब आॅफ रानीगंज के अध्यक्ष संदीप केडिया ने झण्डोत्तोलन किया। इस मौके पर लायंस क्लब आॅफ रानीगंज के सदस्य उपस्थित थे। झण्डोत्तोलन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मेधावी छात्र-छात्राओं समेत विभिन्न विषयो में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डी.आर.महांती ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने कर्तव्य से भी छात्र-छात्राआंे को अवगत कराया। इसदिन लायंस क्लब में भी झण्डोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लायंस क्लब क्लब के अध्यक्ष संदीप केडिया ने झण्डोत्तोलन किया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर लायंस क्लब के सदस्यो ने कीप वाॅर टाउन क्लीन और ग्रीन स्लोगन के साथ रैली भी निकाली। रैली के माध्यम से लोगो को प्लास्टिक को व्यवहार न करने की प्रति जागरुक किया। रैली रानीगंज शहर की परिक्रमा भी की। लायंस क्लब के साथ-साथ रोटरी क्लब आॅफ रानीगंज में भी झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोटरी क्लब आॅफ रानीगंज में झण्डोत्तोलन क्लब के अध्यक्ष केतन अंमाबी ने किया। इस मौके पर डाॅ.राजेश गुप्ता, दीपक संथोलिया, विनय मेहता, अलंकार साव, महेश बाजोरिया, महेश मोदी समेत क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इतना ही नहीं इसदिन चित्रांकन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना महामारी के बाद यह पहला वर्ष है जब रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल, लायंस क्लब आॅफ रानीगंज, रोटरी क्लब आॅफ रानीगंज ने खुलकर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष् पर झण्डोत्तोलन के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।

0 Comments