Kolkata, Durgapur, Raniganj, Asansol समेत राज्य के 28 जगहों पर ED की बड़ी छापेमारी


 रानीगंज:  शुक्रवार सुबह 6 बजे केन्द्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट अर्थात ED ने कोयला एवं बालू कारोबार में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता और दुर्निती को केन्द्र कर छापेमारी शुरु की। यह छापेमारी ED की टीम ने राज्य के 28 जगहों में एक साथ आरंभ की। केन्द्रीय सुरक्षा बलों के तैनाती में ED अधिकारियों ने छापेमारी को अंजाम दिया। यह छापेमारी पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दुर्गापुर, पाण्डेश्वर, रानीगंज, आसनसोल, पुरुलिया समेत राज्य के 28 जगहों में चल रही है। केवल पश्चिम बंगाल ही नहीं झारखण्ड राज्य के धनबाद समेत 20 जगहों पर भी छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी से कोयला एवं बालू कारोबारी के बीच अच्छा-खास हड़कंप मचा हुआ है। ED सूत्रों का कहना है कि BCCL एवं ECL के टेंडर और आॅक्सन को लेकर बड़े पैमाने पर दुर्निति हुयी है। इतना ही नहीं बालू, लोहा एवं पत्थर की अवैध तस्करी का मामला भी जुड़ा हुआ है। आय से अधिक संपत्ति की व्यपक धांधली हुयी है। इन सभी पहलुओं को लेकर इसदिन ED ने बड़े पैमाने पर रेड शुरु की है। ED सूत्रों का यह भी कहना है कि छापेमारी में राज्य के विभिन्न हिस्सों से नगद एवं सोना भी बरामद किया गया है। यह छापेमारी कोलकाता के साल्टलेक, ईएम बाईपास, हावड़ा के सलपे, दुर्गापुर के विधाननगर के शालारपुरिया अपार्टमेंट, सिटी सेंटर के सेंट्रल पार्क, दुर्गापुर के सेपको टाउनशिप, दुर्गापुर सेक्टर-2, मधुसूदन सरणी, पाण्डेश्वर के खोट्टाडीह, रानीगंज, आसनसोल के डिबुडीही चेकपोस्ट, कुल्टी समेत विभिन्न क्षेत्रों में यह छापेमारी चल रही है। पश्चिम बंगाल ही नहीं झारखण्ड के धनबाद समेत 20 जगहों पर छापेमारी चल रही है। दुर्गापुर के विधाननगर स्थित शालारपुरिया आवास पर नारायण खड़का, सिटि सेंटर के डाॅक्टर काॅलोनी में रामधनी जायसवाल, सेपको टाउनशिप के राजकिशोर यादव, दुर्गापुर सेक्टर-2 के अनिमेष माजी, मधूसूदन सरणी के लोकेश सिंह, विधाननगर सेक्टर-2 एरिया के चिन्मय मंडल, सिटी सेंटर के शुसांत गोस्वामी, पांडवेश्वर के खोट्टाडीही निबासी युधिष्ठिर घोष  एवं रानीगंज में व्यवसायी चिन्मय मंडल के दफ्तर पर छापेमारी चल रही है। आसनसोल के लालबाबू सिंह उर्फ बी.एल.सिंह, उनके भाई कुंभनाथ सिंह, अनिल गोयल के यहां ईडी की छापेमारी चल रही है। 


इसदिन सुबह 6 बजे आरंभ हुयी यह छापेमारी दोपहर 3 बजे तक जारी रही। इस छापेमारी में आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल के जाने-माने कोयला एवं बालू व्यवसायी के नाम शामिल है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस छापेमारी में ED ने क्या-क्या बरामद किया है। सूत्रों का कहना है कि अब तक ईडी ने 1 करोड़ रुपये से अधिक नगद एवं भारी मात्रा में सोने के ज्वेरात बरामद किए गए है। साथ ही साथ बालू, कोयला, पत्थर के सिंडिकेट से जुड़े दस्तावेज भी मिले है।

Post a Comment

0 Comments