दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अर्थात सीआईएसएफ के दुर्गापुर स्टील प्लांट यूनिट के तरफ से आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का विषय स्टील सेक्टर की सिक्योरिटी पर आधारित था। इसमें देशभर से स्टील एवं इससे संबंधित माइंस के प्रतिनिधि एवं सीआईएसएफ के अधिकारी शामिल हुए। वर्कशॉप में दुर्गापुर स्टील प्लांट और बर्नपुर के इस्को स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बी पी सिंह, सीआईएसएफ के आईजी सुधीर कुमार और सीआईएसएफ के दुर्गापुर स्टील प्लांट यूनिट के डीआईजी अमित शरण प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वर्कशॉप के दौरान मुख्य रूप से देश भर के स्टील प्लांटों एवं इससे संबंधित माइंस की सुरक्षा की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही इसमें क्या सुधार लाने हैं तथा किस तरह की नई टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जा सकता है इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
सीआईएसएफ के आईजी सुधीर कुमार ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि 2 दिनों तक चलने वाले वर्कशॉप में स्टील एवं इससे संबंधित माइंड सेक्टर की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। जिसमें सिक्योरिटी में सुधार करने तथा नए टेक्नोलॉजी शामिल किया जाना शामिल है। साइबर सिक्योरिटी पर भी विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है। कोलियरी क्षेत्रों में कोयला चोरी के सवाल पर यह सब के आईजी सुधीर कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। सीआईएसएफ के अंतर्गत जो रिस्पांसिबल एरिया आता है, उसमें पूरी सिक्योरिटी देते हैं। एरिया बहुत बड़ा है और कई ऐसे एरिया है जो सीआईएसएफ के अधीन नहीं है।
0 Comments