पोस्टर पॉलिटिक्स : BJP MP एसएस अहलूवालिया के खिलाफ फिर लगे पोस्टर



बर्दवान (राम बाबू यादव) :- कुछ महीनों पहले बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ने सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को 'लापता' बताने वाले पोस्टर लगे थे। अब पंचायत चुनाव के नतीजे आते ही बर्दवान में एक बार फिर बीजेपी नेताओं के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। 


पोस्टर में बीजेपी के बर्दवान सदर के जिला अध्यक्ष अभिजीत ता और सांसद एसएस अहलूवालिया को पार्टी से निष्कासित कर पूर्व बर्दवान भाजपा को बचाने का आह्वान किया गया है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि पोस्टर किसने लगाया है। बीजेपी का आरोप है कि पोस्टर लगाने की घटना तृणमूल कांग्रेस की साजिश हो सकती हैं। जबकि तृणमूल का कहना है कि ये सब कुछ बीजेपी की अंदरूनी कलह है। 


गुरुवार की सुबह बर्दवान शहर के कर्जन गेट, जिला प्रशासन चौराहा, अलीशा, उल्लास, बिरहटा में 'भारत माता की जय' और बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल फूल समेत पोस्टर देखा गया। इसमें लिखा है, 'एस.एस. अहलूवालिया (सांसद) और अभिजीत ता (जिला अध्यक्ष) की जोड़ी को हटाओ, पूर्व बर्दवान जिला भाजपा बचाओ'। बीजेपी के बर्दवान सांगठनिक जिले में अंदरूनी कलह बार-बार सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले 'बीजेपी को वोट नहीं' देने वाले पोस्टर दिखे थे। कुछ ही दिनों में बर्दवान शहर के छह भाजपा नेताओं के पोस्टर लगाए गए थे जिनमें बताया गया था कि वे विधानसभा के लिए उम्मीदवार बनने के योग्य क्यों नहीं हैं। विधानसभा में पूर्व बर्दवान में भाजपा की हार के बाद पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप नंदी को जिला अध्यक्ष बनाए रखने की मांग भी पोस्टर में लिखी गई है। तभी कुछ लोगों ने पोस्टर देकर बीजेपी के बर्दवान सांगठनिक जिला अध्यक्ष अभिजीत ता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। पार्टी में इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पोस्टर-पॉलिटिक्स बार-बार क्यों की जा रही है। जिला अध्यक्ष अभिजीत ता ने दावा किया जो लोग ऐसे पोस्टर लगा रहे हैं वे भाजपा से नहीं जुड़े हैं। 


इस बार बीजेपी ने पंचायत स्तर के 4010 निर्वाचन क्षेत्रों में से 1839 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से सिर्फ 198 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की हैं। बीजेपी का दावा है कि उन्होंने सीपीएम से एक फीसदी ज्यादा सीटें जीती हैं। चुनाव लड़ी गई सीटों में से भाजपा ने 10.86% सीटें जीतीं और सीपीएम ने 9.4% जीत हासिल की हैं।

Post a Comment

0 Comments