BJP नेता Jitendra Tiwari ने अवैध कोयला रैकेट का 3 सरगना के नामों का खुलासा किया !



आसनसोल :- पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के ट्वीट से एक बार फिर हलचल मच गई है। दरअसल भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल में अवैध कोयला रैकेट के तीन सरगना के नाम का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि आम जनता में यह धारणा बन गई है कि आसनसोल में अवैध कोयला रैकेट के तीन सरगना है। कोयला सिंडिकेट के प्रमुख कांता शर्मा, ECL के CMD श्री पांडा और आउटसोर्सिंग कोयला कंपनी के मालिक बापी डे। इस ट्वीट को ED के डायरेक्टर, कोल इंडिया के हेड क्वार्टर और सीबीआई को टैग किया गया है। उनके इस ट्वीट से सियासी हलचल बढ़ गई है। 




एक दिन पहले ही भाजपा के जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि किस तरह से एक बार फिर अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और नया सिंडिकेट बनाया गया है। अवैध कोयला खनन एवं तस्करी के मुद्दे पर एक तरफ भाजपा जहां तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रही है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन दासु ने भाजपा पर करारा हमला बोला है। दासु ने कहा कि कोयला मंत्रालय केंद्र की भाजपा सरकार के अधीन है और ईसीएल कोल इंडिया की इकाई है। ईसीएल के पास अपने सुरक्षा गार्ड और CISF जवान हैं। फिर वे कोयला चोरी क्यों नहीं रोक पा रहे हैं ? उन्होंने सवाल पूछा कि क्या कोयला चोरी रोकने के लिए अमेरिका से एफबीआई को बुलाना पड़ेगा ?

Post a Comment

0 Comments