रानीगंज :- लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की महिला विंग 'गरिमा' के तरफ से बृहस्पतिवार को रानीगंज के निमचा स्थित कदमडांगा प्राइमरी स्कूल के छात्रों के बीच स्कूल बैग वितरण किया गया। लायंस क्लब और गरिमा की सदस्यों ने स्कूल में जाकर लगभग 146 छात्रों को न सिर्फ स्कूल बैग बल्कि पठन पाठन की तमाम सामग्री, गिफ्ट और मिठाई के पैकेट प्रदान किया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश साव व क्लब के एडमिनिस्ट्रेटर मंजीत सिंह ने कहा कि कदमडांगा प्राइमरी स्कूल को लायंस क्लब द्वारा वर्षों पहले गोद लिया गया था और इस स्कूल में छात्रों की जरूरत के हिसाब से लगभग सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराए गए थे। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में अधिकांश गरीब तबके के आदिवासी परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में असंख्य स्कूली छात्र आज भी बिना किसी बैग के अपनी किताबें स्कूल ले जाने के लिए मजबूर है। वे अक्सर हाथों में या प्लास्टिक की थैलियों में किताबें स्कूल ले जाते हैं। इसलिए लायंस क्लब की महिला विंग गरिमा ने इन छात्रों को स्कूल बैग समेत स्टेशनरी सामान प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है। उनका यह छोटा सा प्रयास स्कूल के बच्चों के चेहरों पर बड़ी मुस्कान ला सकता है। लायंस क्लब व गरिमा की सदस्यों ने स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी उन्हें पढ़ाई के लिए जरूरी संशाधन उपलब्ध कराने का प्रयास करते रहेंगे।
वहीं स्कूल के शिक्षकों ने भी लायंस क्लब व गरिमा की सदस्यों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर गरिमा की अध्यक्ष रितु क्याल, समन्वयक शशि कौर, प्रोग्राम चेयरमैन मंजू सोंथालिया व नूपुर सिन्हा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।





0 Comments