रानीगंज :- मारवाड़ी मित्र परिषद और श्री श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 'प्रतिभा सम्मान 2025' का आयोजन किया गया। समारोह में मारवाड़ी समाज के लगभग 51 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10 वीं, 12 वीं, चार्टर्ड अकाउंटेंट और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। समारोह में श्री श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी विष्णु सराफ, पवन केजरीवाल, रमेश अग्रवाल और विनोद बंसल जैसे प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। इनके साथ ही श्री सीतारामजी भवन के अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता, श्री महावीर व्यायाम समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तोदी, रानीगंज क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सोमानी और रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान भी मुख्य अतिथियों के रूप में मौजूद थे। मारवाड़ी मित्र परिषद के अध्यक्ष अनूप सराफ, सचिव प्रदीप झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष अरुण बाजोरिया, अरुण भरतीया, संदीप सतनालीका, मनीष अग्रवाल और सावर सिंघानिया सहित अन्य सदस्य भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश कालोटिया ने किया। इस दौरान सभी वक्ताओं ने मारवाड़ी भाषा, सभ्यता, संस्कृति, एकता और समाज के चौतरफा विकास पर जोर दिया।
मारवाड़ी मित्र परिषद के अध्यक्ष अनूप सराफ ने कहा कि हमें अपने युवाओं की प्रतिभा और कड़ी मेहनत पर बहुत गर्व है। शिक्षा किसी भी समाज के विकास की कुंजी है, और मारवाड़ी समाज हमेशा से शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह सम्मान समारोह केवल छात्रों को उनकी अकादमिक उपलब्धियों के लिए पहचानने का एक माध्यम नहीं है, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने में मदद करने का एक मंच भी है। हमारा उद्देश्य इन युवा को प्रोत्साहित करना है ताकि वे न केवल अपने लिए बल्कि पूरे समाज और देश के लिए भी योगदान दें।
श्री श्याम बाल मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी विनोद बंसल ने मारवाड़ी समुदाय की समृद्ध परंपराओं और मूल्यों पर भी प्रकाश डाला, यह कहते हुए कि युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए और अपनी संस्कृति और भाषा को संरक्षित करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सामूहिकता और एकता ही मारवाड़ी समाज की सबसे बड़ी ताकत है और इसका निरंतर पोषण किया जाना चाहिए।
0 Comments