Raniganj TDB College में अध्यापक के अभद्र व्यवहार के खिलाफ छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन से उत्तेजना

रानीगंज:  शुक्रवार को रानीगंज टीडीबी काॅलेज में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ जमकर नोकझोक हुयी। इस घटना को केन्द्र कर काफी देर तक टीडीबी काॅलेज परिसर में उत्तेजना बनी रही। एक ओर छात्र-छात्राएं अध्यापकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तो दूसरी तरफ अध्यापक का एक दल भी छात्र-छात्राओं के इस उत्तेजनापूर्ण रवैये के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखे। घटना का सूत्रपात इतिहास के परीक्षा को लेकर शुरु हुआ। इसदिन 11 बजे इतिहास विभाग का इंटरनल परीक्षा होना था। परन्तु डेढ़ बज जाने के बाद भी परीक्षा नही शुरु हो पाया। इधर परीक्षा लेने वाले टीचर व्हाट्सऐप ग्रुप में मैसेज लिखकर परीक्षा लेने के दायित्व से छुटकारा पा लिया। इस बात की विस्तृत जानकारी लेने के लिए छात्र सुमन गोराई टीआईसी के पास पहुंचे। जहां पहले से ही मिटिंग चल रही थी। मिटिंग के बीच में ही सुमन ने अपनी बाते टीआईसी के समक्ष रखी। जिस बात से नाराज होकर फिजिक्स विभाग के अध्यापक पार्सल किस्कू ने उनके साथ कड़ाई पेश हुए। छात्र का आरोप है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस बात को केन्द्र कर टीडीबी काॅलेज के छात्र-छात्राएं टीआईसी आफिस के समक्ष इकट्ठा हो गए और अध्यापक के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी।

इस बारे में काॅलेज की छात्रा मिता मंडल ने कहा कि एक तो भीषण गर्मी, उपर से काफी समय से परीक्षा लेने की प्रतिक्षा कर रहे है। परन्तु परीक्षा बाद में लिया जाएगा, यह कहकर टाल दिया गया और इस बारे में बात करने गए छात्र के साथ भी टीचर ने अभद्र व्यवहार किया। यह किसी तरह से उचित नहीं है। हर छात्रो को कहा जाता है कि 75 प्रतिशत उपस्थिति जरुरी है और हमलोग दूर-दूर से आते है, बैठे रहते है परन्तु क्लास नही होता।

इधर, इस बारे में टीडीबी काॅलेज के टीचर इंचार्ज मिलन मुखर्जी ने कहा कि ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं काॅलेज में होती रहती है। बातचीत कर सुलझा लिया जाएगा। टीचर इंचार्ज ने कहा कि दरअसल आज इतिहास विभाग का इंटरनल परीक्षा था, किन्तु टीचर काउंसिल की मिटिंग होने के कारण परीक्षा में बाद में लेने को कहा गया। परन्तु टीचर काउंसिल की मिटिंग के दौरान ही बीच में आकर छात्र ने काफी कटू शब्द कह दिए थे। इस कारण यह घटना घटी। मान-अभिमान की बात है तो बैठाकर सुलझा लिया जाएगा। 




Post a Comment

0 Comments