HS Exam Results 2025 : जिलों ने मारी बाजी, पूर्व बर्दवान के रूपायन पाल बने टॉपर

 


कोलकाता :- पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBCHSE) ने आज, 7 मई, बुधवार को परीक्षा समाप्त होने के 50 दिनों के भीतर उच्च माध्यमिक (कक्षा 12वीं) परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए। दोपहर 12:30 बजे विद्यासागर भवन से एक संवाददाता सम्मेलन में बोर्ड के अध्यक्ष ने परिणामों की घोषणा की। इस वर्ष भी जिलों के छात्रों ने कोलकाता के छात्रों को पछाड़ दिया है। मेधा सूची के शीर्ष दस स्थानों में राज्य के 72 छात्र शामिल हैं। छात्रों को आज ही अपने-अपने स्कूलों से अंकतालिका और प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेंगे।

इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा में पूर्व बर्दवान के CMS हाई स्कूल के छात्र रूपायन पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ 497 अंक हासिल किए हैं। कूचबिहार के बक्सीरहाट स्कूल के छात्र तुषार देबनाथ 496 अंकों (99.2 प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर रहे। राजर्षि अधिकारी ने 495 अंकों (99 प्रतिशत) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

कला संकाय में कुल 3,06,110 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 1,54,618 लड़के और 2,06,392 लड़कियां शामिल थीं। इस वर्ष परिणामों में जिलों के छात्रों का दबदबा रहा। उत्तीर्ण प्रतिशतता के मामले में पूर्वी मेदिनीपुर पहले स्थान पर रहा, जहाँ 95.74 प्रतिशत छात्र सफल हुए। उत्तर 24 परगना दूसरे और कोलकाता तीसरे स्थान पर रहा।

छात्र दोपहर 2 बजे से अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। मार्कशीट में एक क्यूआर कोड होगा, जिसे स्कैन करके छात्रों के स्कूल और प्राप्त अंकों सहित कई जानकारियां प्राप्त की जा सकेंगी। रिव्यू और स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, बुधवार मध्यरात्रि से शुरू हो जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments