Asansol के बाराबनी थाना ने युवाओं के बीच बांटे 100 फुटबॉल

आसनसोल (राम बाबू यादव) : – आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट लगातार जनता के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में, मंगलवार को बाराबनी थाना ने एक सराहनीय पहल करते हुए क्षेत्र के विभिन्न क्लबों को 100 फुटबॉल वितरित किए। यह कार्यक्रम बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी की पहल पर थाना परिसर में आयोजित किया गया। उन्होंने आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न फुटबॉल क्लबों के सदस्यों को आमंत्रित किया और उन्हें फुटबॉल भेंट किए। फुटबॉल पाकर क्लब के सदस्य बेहद उत्साहित और खुश नजर आए।

इस बारे में जब हमने एक स्थानीय युवक विप्लव बाउड़ी से बात की, तो उन्होंने कहा, "क्लब के सदस्य थाना की तरफ से फुटबॉल पाकर बहुत खुश हैं। यह एक शानदार पहल है और हम इसके लिए बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी सर को दिल से धन्यवाद देते हैं। उनकी इस पहल से युवाओं को खेल के प्रति और प्रेरित होने का मौका मिलेगा और हम पुलिस को अपने और करीब महसूस करेंगे।

युवाओं के इन बयानों से साफ पता चलता है कि पुलिस द्वारा की जा रही ऐसी सामुदायिक पहलें जनता और पुलिस के बीच की खाई को पाटने में सफल हो रही हैं। थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी की यह पहल न केवल खेल को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के बीच पुलिस की एक सकारात्मक छवि भी स्थापित करेगी।


Post a Comment

0 Comments