आसनसोल :- आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते कुछ दिनों से इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज की और सोमवार देर रात डाबरमोड़ इलाके से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी बिहार के जहानाबाद जिले के निवासी हैं। उनके नाम हैं – दयानंद कुमार भारती (39 वर्ष), सूरज कुमार (23 वर्ष) और अमरजीत पासवान। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन तीनों आरोपियों का संबंध रूपनारायणपुर क्षेत्र में हाल ही में घटित कई घरों में चोरी की घटनाओं से है।पुलिस ने गुप्त सूचना और निगरानी के आधार पर इन चोरों को डाबरमोड़ से पकड़ा और उनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की है ताकि आरोपियों से और पूछताछ कर चोरी के अन्य मामलों की तह तक पहुँचा जा सके और चोरी का सामान भी बरामद किया जा सके।स्थानीय लोगों ने रूपनारायणपुर फाड़ी की पुलिस की तत्परता और कारगर कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत और सुरक्षा का माहौल बना है। वहीं, मामले की जांच लगातार जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इससे जुड़े और भी खुलासे जल्द सामने आएंगे।
0 Comments