Asansol में TMC की बैठक, 21 जुलाई शहीद दिवस की तैयारी और संगठन को मजबूत करने पर जोर

आसनसोल :- मंगलवार को आसनसोल के राहा लेन स्थित पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यालय में एक महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत महान पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले भर में सांगठनिक आधार को और मजबूत करना, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करना और सरकारी सेवाओं को आम लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा करना था। मंत्री प्रदीप मजूमदार, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, विधायक हरेराम सिंह, जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी व तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन दासु भी उपस्थित रहे। 

पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 21 जुलाई शहीद दिवस के अवसर पर पार्टी के सभी स्तरों पर तैयारी करना और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना था। हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है और इसे और अधिक प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुंचाना होगा।


Post a Comment

0 Comments