Durgapur से 4 दिनों से लापता किशोर का शव बालीगंज रेलवे यार्ड से बरामद

 


दुर्गापुर :- चार दिनों से लापता एक किशोर का निर्जीव शरीर कोलकाता के बालीगंज रेलवे यार्ड से बरामद होने के बाद दुर्गापुर में तनाव का माहौल व्याप्त है। आरोप है कि यह घटना रेलवे वैगन से अवैध रूप से कोयला उतारने के दौरान हुई। इस घटना को लेकर उत्तेजित भीड़ ने एक तृणमूल नेता के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया, और मृतक किशोर के पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने इलाके के एक घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह आरोप लगाया गया है कि रेलवे वैगनों से कोयला और गेहूं की अवैध लोडिंग और अनलोडिंग अक्सर गरीब बच्चों का शोषण करके की जाती है, जिन्हें इस खतरनाक काम के लिए ₹20-₹30 दिए जाते हैं। इसी अवैध गतिविधि के दौरान एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई है, जिससे दुर्गापुर के कोकओवन थाना क्षेत्र के सालबागान इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है।

गुस्साई भीड़ ने इलाके के एक घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और उसे तोड़ने की कोशिश की। मृतक किशोर के परिवार का आरोप है कि सूरजीत रुईदास नाम के किशोर को चार दिन पहले फोन करके रेलवे वैगन से कोयला उतारने के लिए बुलाया गया था। उसके बाद से वह लापता था। कल रात उसका शव कोलकाता के बालीगंज में रेलवे वैगन के अंदर से बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेलवे वैगन से कोयला उतारते समय किशोर की मौत रेलवे के बिजली के तार से बिजली का झटका लगने से हुई। उसका शरीर वैगन के अंदर ही पड़ा रहा, जिसे बाद में कोलकाता के बालीगंज रेलवे यार्ड के रेलवे कर्मचारियों ने देखा। मंगलवार रात को जीआरपी ने शव को बरामद किया और कोकओवन थाने को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोलकाता के एनआरएस अस्पताल भेजा गया है।

इस घटना के बाद दुर्गापुर के कोकओवन थाना क्षेत्र के डीपीएल कारखाने के पास सालबागान इलाके में भारी तनाव व्याप्त है। आरोप है कि सत्ताधारी दल के संरक्षण में यह अवैध कारोबार चल रहा है। आज, जब नयन मालाकार नामक एक तृणमूल नेता मृतक के घर पहुंचे, तो गुस्साई भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके प्रति अपना गुस्सा व्यक्त किया। आरोप है कि इस तृणमूल नेता ने मदद करने के बजाय उन्हें अपमानित किया और थाने से भगा दिया। हालांकि, नयन मालाकार ने इन आरोपों से इनकार किया है। कुल मिलाकर, दुर्गापुर के सालबागान इलाके में इस पूरी घटना को लेकर भारी तनाव है।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि स्थानीय तृणमूल नेता रिजू अंसारी जैसे लोग छोटे बच्चों से ये अवैध काम करवाते हैं। उन्होंने तत्काल उनकी गिरफ्तारी और सजा की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments