मारवाड़ी युवा मंच की रानीगंज शाखा के क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन बनी जैविक ब्लास्टर टीम



रानीगंज :- मारवाड़ी युवा मंच की रानीगंज शाखा के तरफ से क्रिकेट टूर्नामेंट में जैविक ब्लास्टर की टीम चैंपियन बनी है। बृहस्पतिवार की देर शाम जैविक ब्लास्टर और श्रीजी की टीम के बीच फाइनल मैच में भिडंत हुई। श्रीजी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी जैविक ब्लास्टर की टीम ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। मैच में शानदार खेल के लिए उदित डोकानिया को मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले गौरभ बैध को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। जबकि विजेता और उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई। फाइनल मैच देखने के लिए महावीर व्यायाम समिति के मैदान में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे थे। ट्रॉफी के साथ विजेता टीम के सदस्य झूम उठे। 


इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 4 टीमें भाग लिया। इनमें इंडियन सुपर किंग, क्यू ग्रीन, जैविक ब्लास्टर, श्रीजी शामिल थीं। संस्था के सदस्यों ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से प्रत्येक वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले वर्षों में क्रिकेट टूर्नामेंट को और भव्य रूप प्रदान करने की कोशिश होगी। यह टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हुआ है। क्योंकि संस्था के सदस्यों में काफी उत्साह नजर आया। संस्था से जुड़े सदस्य वर्ष भर इस क्रिकेट टूर्नामेंट की बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं। खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और हमारी कोशिश है कि जो भी प्रतिभावान खिलाड़ी है उन्हें आगे जाने का अवसर मिले। मारवाड़ी युवा मंच वर्षभर समाजसेवा मूलक कार्यों के लिए तत्पर रहता हैं। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष साकेत झुनझुनवाला, सचिव प्रभात अग्रवाल, सलाहकार राजेश जिंदल, नीरज अग्रवाल, आयुष झुनझुनवाला, अंकुर केडिया समेत मारवाड़ी युवा मंच के तमाम सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments