रानीगंज :- शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच की रानीगंज शाखा की वार्षिक बैठक हुई। रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के सभागार में आयोजित इस बैठक में मारवाड़ी युवा मंच की नई कमेटी गठित की गई। मारवाड़ी युवा मंच के मुख्य सलाहकार राजेश जिंदल ने औपचारिक रूप से नई कमेटी के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। वर्ष 2022-23 के लिए मारवाड़ी युवा मंच की रानीगंज शाखा का नया अध्यक्ष श्यामसुंदर जालान और सचिव प्रभात अग्रवाल को बनाया गया है। जबकि आदित्य मूंदड़ा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सलाहकार राजेश जिंदल ने कहा कि सर्वसम्मति से मारवाड़ी युवा मंच की रानी गंज शाखा की नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य वर्षभर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों में लगे रहते हैं। हम लोगों की हमेशा से कोशिश रहती है कि जनहित के कार्य करें तथा संस्था के सदस्य पूरे उत्साह एवं ऊर्जा के साथ इस कार्य में भागीदारी करते हैं। इस अवसर पर विशाल बगड़िया, नीरज अग्रवाल, सुमित क्याल, आयुष झुनझुनवाला, शशिकांत शर्मा समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
0 Comments