रानीगंज के श्री श्री सीताराम जी मंदिर में भव्य शिव पार्थिव पूजन का आयोजन

रानीगंज :- रानीगंज के श्री श्री सीताराम जी मंदिर में गुरुवार को शिव पार्थिव पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अनुष्ठान में 31 जोड़ों ने मिलकर पार्थिव शिव परिवार का अभिषेक किया, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। वाराणसी से पधारे पंडित लक्ष्मण शास्त्री और संतोष पांडेय के सानिध्य में यह पूरा पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विमल बाजोरिया, प्रदीप झुनझुनवाला, प्रदीप सराया, अभिषेक बगड़िया, हरि सोमानी, गोविंद लोहिया और नीता झुनझुनवाला सहित श्री श्री सीताराम जी मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। 

मंदिर कमेटी के सदस्यों ने इस भव्य आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान समाज में आध्यात्मिक चेतना को देते हैं। उन्होंने सभी भक्तों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। दरअसल शिव पार्थिव पूजन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस पूजन से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। यह पूजा मोक्ष प्राप्ति, संतान सुख, रोग मुक्ति और धन-धान्य की वृद्धि के लिए भी फलदायी मानी जाती है। कहा जाता है कि शिव पार्थिव पूजन करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है और जीवन में शांति आती है।

पूजन को लेकर श्री श्री सीताराम जी मंदिर परिसर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए। चारों ओर 'हर हर महादेव' के जयघोष से वातावरण गुंजायमान था, जिससे भक्ति की अविरल धारा बह रही थी।

Post a Comment

0 Comments