दुर्गापुर :- राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं जिसके कारण सरकार की चिंता बढ़ती जा रही हैं। इस बीच दुर्गापुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है और दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेंन पाल कोरोना के चपेट में आ गए हैं। गत 28 जून को आसनसोल के पोलो ग्राउंड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा हुई थी और उसी दिन चेयरमैन मृगेंन पाल की कोरोना टेस्ट हुई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। मुख्यमंत्री के सभा स्थल से उन्हें दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के ए-जोन स्थित घर भेज दिया गया था। तब से चेयरमैन मृगेंन पाल होम इसोलेसन में है और उनका इलाज चल रहा है। नगर निगम के डॉक्टर फोन पर लगातार चेयरमैन से संपर्क में है और डॉक्टरों की सलाह पर ही उनका इलाज चल रहा है। नगर निगम के 8 नम्बर वार्ड के पार्षद मृगेंन पाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है।
दुर्गापुर नगर निगम की मेयर अनिंदिता मुखर्जी ने कहा कि फिलहाल चेयरमैन मृगेंन पाल की हालत स्थिर है और उन्हें ऑफिस जाने से मना किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आसनसोल में आयोजित सभा के दिन उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके साथ ही मेयर अनिंदिता मुखर्जी ने शहर वासियों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
0 Comments