Asansol में CMPF ऑफिस का कोल एम्पलाइज फॉर्म ने किया घेराव



आसनसोल :- आसनसोल के उषाग्राम इलाके में स्थित सीएमपीएफ ऑफिस में सोमवार को कोल एम्पलाइज फॉर्म की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। कोल इंडिया के सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन से जुड़े मुद्दे को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष तरुण मुखर्जी, जनरल सेक्रेटरी चांदी चटर्जी, पारस बक्शी, स्वप्न चटर्जी, तपन बनर्जी व जीआर पाल सहित तकरीबन ढाई सौ पूर्व कोल इंडिया कर्मचारी उपस्थित थे।



 इस बारे में चांदी चटर्जी ने बताया कि जिस मुद्दे को लेकर वह लोग यहां पर आए हैं वह है पेंशन के लिए खातों में फोटो देने का मुद्दा। उन्होंने कहा कि पहले उनको कहा गया था कि पूर्व कोल इंडिया कर्मचारियों को पेंशन के लिए अपनी पत्नी के साथ जॉइंट फोटो देना होगा। फिर कहा गया की सिंगल फोटो देना होगा। अब फिर से कहा जा रहा है कि जॉइंट फोटो देना होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह से इन बुजुर्ग व्यक्तियों को बार-बार परेशान किया जा रहा है। इस बारे में जब कोलकाता दफ्तर से संपर्क किया जाता है तो उनको धनबाद के सीएमपीएफ दफ्तर भेजा जाता है। वहां से आसनसोल के दफ्तर भेजा जाता है। इस तरह से उनको केवल घुमाया जा रहा है। लेकिन उनकी परेशानियों का निराकरण नहीं किया जा रहा। जबकि यह पहले ही तय हो चुका था कि अब पूर्व कर्मचारियों को सीएमपीएफ दफ्तर को किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी परेशानियां दूर का नहीं हो रही है।


 चंडी चटर्जी ने साफ कहा कि अगर इसी तरह उनको परेशान किया जाता रहा तो आने वाले समय में उनके संगठन की तरफ से धनबाद के सीएमपीएफ दफ्तर का घेराव किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments