Asansol में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार Raniganj के 2 युवकों की मौत

आसनसोल :- शुक्रवार को आसनसोल के कालीपहाड़ी मोड़ के पास NH-19 पर स्थित नूनिया ब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद मेराज (29) और मोहम्मद कैसर (39) के रूप में हुई है, दोनों रानीगंज के निवासी थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रानीगंज के रोनाई बंबा कॉलोनी में मैरिज हॉल के पास रहने वाले मोहम्मद मेराज (पिता: मोहम्मद रऊफ अंसारी) अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने साथी मोहम्मद कैसर (पिता: स्वर्गीय गुलाम रसूल) के साथ काल्ला मोड़ की तरफ से रानीगंज जा रहे थे। इसी दौरान, पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक प्रभारी मोहम्मद अशरफुल मौके पर पहुंचे। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे एंबुलेंस की मदद से दोनों को आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है, और उनकी मोटरसाइकिल को सुरक्षित हिरासत में रखने के लिए आसनसोल दक्षिण थाने में रखा गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है, जिसने इस दुर्घटना को अंजाम दिया। इस घटना से रानीगंज के रोनाई बंबा कॉलोनी और हिल बस्ती इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

0 Comments