दुर्गापुर :- दुर्गापुर के ऑटो स्टैंडों पर रेट चार्ट लगाये जायेंगे। दुर्गापुर सीएनजी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर्स यूनियन ने घोषणा की है कि यात्रियों की सुविधा के लिए हर जगह का रेट चार्ट किलोमीटर के हिसाब से तय किया जाएगा। नई कमेटी की घोषणा के बाद संघ के उपाध्यक्ष शांतनु सोम ने यह बात कही।
जिला आईएनटीटीयूसी के कोषाध्यक्ष दीपांकर लाहा नर दुर्गापुर के सिटी सेंटर में सिधू कान्हो स्टेडियम में तृणमूल वर्कर्स ऑर्गनाइजेशन के पार्टी कार्यालय में इस नई समिति की घोषणा की। नई कमेटी के अध्यक्ष तृणमूल श्रमिक संगठन INTTUC के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक हैं। दीपांकर लाहा के अलावा चार और उपाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई। औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिक नेता प्रभात चट्टोपाध्याय, शांतनू सोम, कल्लोल बनर्जी और मानस अधिकारी उपाध्यक्ष हैं। सुजीत बनर्जी को सचिव बनाया गया है।
दीपांकर लाहा ने कहा कि कई वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र में आईएनटीटीयूसी श्रमिक संघ नहीं था, इस बार से यह नयी कमेटी मुख्य रूप से ऑटो सेवाओं के सुधार पर काम करेगी।
0 Comments