Coal India Bonus : कोयला कर्मियों को 80 हजार रुपए बोनस पर बन सकती है सहमति



आसनसोल :- Coal India के कोयला कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर अभी उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इस बीच कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से कर्मियों के लिए राहत भरी खबर आई है। कोल इंडिया प्रबंधन ने दुर्गा पूजा के पहले बोनस देने के 8 अक्टूबर को बैठक आयोजित की है। श्रमिक संघ डेढ़ लाख से ज्यादा बोनस देने का प्रस्ताव रखेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि 80 से 84 हजार के बीच कोल इंडिया के कर्मियों को बोनस पर सहमति बन सकती है।


कोल इंडिया के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने बोनस को लेकर बैठक आयोजित करने की सूचना जारी करते हुए सभी श्रमिक संगठनों प्रतिनिधियों को सूचना भेज दी है। इसके तहत 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित कोल इंडिया कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें पीएलआर बोनस पर फैसला होगा। इस बार बोनस कितना मिलेगा, यह तो बैठक के बाद ही तय होगा, पर पिछली बार वर्ष 2022 में कोल इंडिया के कर्मियों को 76,500 रूपये बोनस प्रदान किया गया था। जानकारों का कहना है कि कोल इंडिया का प्राफिट बढ़ा है, इसलिए अधिक बोनस राशि मिलना चाहिए। इसी आधार पर श्रमिक संगठन डेढ़ लाख रूपये की मांग कर सकते हैं, पर उम्मीद जताई जा रही है कि 80 से 84 हजार रुपए के बीच बोनस पर सहमति बन सकती है। इसकी एक वजह यह है कि पिछले चार वर्ष के बोनस पर नजर डाली जाए, तो लगभग चार हजार रूपये की वृद्धि प्रति वर्ष हुई है। प्रबंधन इसी अनुपात में राशि की बढोत्तरी करता है। इस बार वेतन को लेकर उठे विवाद की वजह से इसमें कुछ इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। 


आगामी 15 अक्टूबर से नवरात्र पर्व की शुरूआत हो जाएगी और 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इसके पहले ईस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड (ईसीएल) समेत कोल इंडिया से संबद्ध अन्य कंपनियों में कार्यरत कर्मियों को परफारमेंस लिंक्ड रिवार्ड अर्थात बोनस प्रदान की परंपरा रही है। इस बार भी बोनस को लेकर सुगबुगाहट चल रही हैं।

Post a Comment

0 Comments