BJP प्रत्याशी SS Ahluwalia को करना पड़ा पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना



कुल्टी :- आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी ने शनिवार को आसनसोल लोकसभा अंतर्गत कुल्टी विधानसभा के एलसी मोड़ से केंदुआ बाजार होते हुए कुल्टी थाना मोड़ तक रोड-शो किया। जैसे ही रोड-शो केंदुआ बाजार पहुंचा, कई भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों को पार्टी के झंडे के साथ विरोध करते देखा गया। इनमें से एक प्रदर्शनकारी जीशान कुरेशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता होने के बावजूद उन्हें लोकसभा प्रत्याशी के प्रचार की जानकारी नहीं दी गई। इसी वजह से वो 'आहत' हैं। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि कुल्टी के मौजूदा विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए। 


पूरे मामले को लेकर केंदुआ बाजार में सनसनी फैल गयी। हालांकि, विरोध प्रदर्शनों से घिरे बीजेपी प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मेरे नाम की घोषणा की। लेकिन अगर कोई कार्यकर्ता इसे स्वीकार नहीं करता है, तो वे और ज्यादा क्या कह सकते हैं। 



शनिवार को जैसे ही एसएस अहलूवालिया का रोड-शो केंदुआ बाजार पहुंचा, जीशान कुरैशी के नेतृत्व में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे के साथ विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने नारे भी लगाए। लेकिन उन्हें हटा दिया गय। इस घटना को लेकर जीशान कुरैशी की स्थानीय बीजेपी नेतृत्व से बहस हो गई। जीशान कुरैशी का दावा है कि वह बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी का नेता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से करीब से जुड़े होने के बावजूद उन्हें एसएस अहलूवालिया के प्रचार के बारे में जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ''बीजेपी विधायक का बेटा गौ तस्करी के लिए पैसे लेता है। मेरे पास इसका सबूत है। वहीं, मैं लंबे समय से पार्टी से जुड़ा हूं. छात्र संगठनों से जुड़े हैं. लेकिन मुझे जानकारी नहीं दी गई. मुझे बहुत कष्ट सहना पड़ा। क्या मेरी कोई इज्जत नहीं है? अगर ऐसा किया गया तो कुनबे के लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे.


गौरतलब है कि तृणमूल नेतृत्व ने बीजेपी प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। शनिवार को सामने आईं एसएस अहलूवालिया के रोड शो की तस्वीरों और वीडियो में कई नाबालिग बच्चे बीजेपी के झंडे के साथ हिस्सा लेते दिखे। तृणमूल का दावा है कि बीजेपी उम्मीदवार ने बच्चों का इस्तेमाल कर चुनाव आयोग के नियमों को तोड़ा है। तृणमूल के राज्य सचिव वी शिवदासन दासू ने कहा, ''भाजपा बच्चों के हाथों में झंडे लेकर प्रचार कर रही थी। हम उन सभी वीडियो को इकट्ठा कर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.''

Post a Comment

0 Comments