Raniganj High School के प्रधानाध्यापक से मारपीट करने वाले शिक्षक को जेल




रानीगंज: रानीगंज शहर के मध्य स्थित रानीगंज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक से मारपीट करने वाले स्कूल के ही शिक्षक को रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया और रविवार को इनकी पेशी आसनसोल जिला अदालत में की गयी। जहां इनकी जमानत याचिका खारिज कर जेल भेज दिया गया। इस घटना को लेकर रानीगंज के सभी बंगला, हिन्दी माध्यम स्कूलो में चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार को रानीगंज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रतीम चटर्जी के साथ क्लास एटेंड करने को लेकर बांग्ला विषय के शिक्षक बिजय दास के साथ कहासुनी हुयी और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस मारपीट में स्कूल के प्रधानाध्याक प्रतीम चटर्जी के बाएं हाथ अंगुली टूट गयी। प्रधानाध्यापक ने अन्य शिक्षकों को साथ लेकर शिक्षक बिजय दास के खिलाफ रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी। रानीगंज पुलिस मामले की छानबीन करने के पश्चात प्रधानाध्यापक के शिकायत पर बिजय दास को गिरफ्तार किया। रविवार को इनकी पेशी आसनसोल जिला अदालत में की गयी। जहां इनकी जमानत याचिका खारिज कर जेल भेज दिया गया। प्रधानाध्यापक ने केवल मारपीट ही नहीं बल्कि रुपए-पैसे हेराफेरी समेत अन्य कई आरोपो के तहत थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। वहीं इसी स्कूल की शिक्षिका एवं आरोपी बांग्ला विषय के शिक्षक की पत्नी पापिया मंडल ने भी प्रधानाध्यापक प्रतीम चटर्जी के विरुद्ध मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का शिकायत थाने में दर्ज की है। रानीगंज हाई स्कूल की इस घटना को लेकर सभी लोग निंदा करते दिखे। शिक्षापे्रमी लोगो का कहना है कि रानीगंज हाई स्कूल एक अच्छे स्कूल के रुप में जाना जाता है। यहां की पढ़ाई-लिखाई भी बहुत अच्छी होती है। रिजल्ट भी अच्छे होते है किन्तु समाज को शिक्षा देने वाले, समाज के लिए बेहतर कारीगर तैयार करने वाले शिक्षक ही आपस में लड़ते नजर आएंगे तो इसका प्रभाव छात्रो पर क्या पड़ेगा ? स्कूल चलने के दौरान ही मारपीट की घटना से समाज को क्या शिक्षा मिलेगी ? रानीगंज के सभी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस तरह की घटना की निंदा की है। कहा दोषी कोई भी हो, परंतु शिक्षकों का आपस में मारपीट करना और अंगुली का टूट जाना किसी भी रूप में सही नहीं है।

Post a Comment

0 Comments