रानीगंज: नववर्ष के उपलक्ष्य पर रानीगंज माॅर्निंग वाॅकर्स फैमिली की ओर से रानीगंज के बड़दही काली मंदिर में छोटे-नन्ने-मुन्ने बच्चो के बीच शीत वस्त्र एवं मिठाईयां बांटी गयी। माॅर्निंग वाॅकर्स फैमिली की टीम रानीगंज रोबिन सेन स्टेडियम में प्रातःभ्रमण के पश्चात बड़दही काली मंदिर पहुंचे। जहां छोटे-छोटे बच्चो को इकट्ठा कर उन्हें तिलक लगाया और फिर एक-एक कर सभी बच्चो को शीत वस्त्र एवं अन्य वस्त्र प्रदान किए गए। बच्चे नए वस्त्र पाकर बेहद खुश हुए। इसदिन माॅर्निंग वाॅकर्स फैमिली के अध्यक्ष शरद भरतिया, उमेश डोकानिया, राम अवतार जिंदल, अजय कुमार गोयनका, राजेन्द्र भालोटिया, पवन टंडन, पुरुशोत्तम सराफ, दिनानाथ लोहिया, सुरेश क्याल, पवन अग्रवाल, बिष्णु अग्रवाल, महेश भालोटिया, मंगल चन्द्र चमाड़िया समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष शरद भरतिया, वरिष्ठ सदस्य सुरेश जायसवाल, उमेश डोकानिया, पुरुशोत्तम सराफ ने कहा कि बच्चे भगवान का रुप होते है। बच्चो के चेहरे पर मुस्कान का मतलब होता है ईश्वर की सेवा। 25 दिसंबर से बड़े दिन की शुरुआत है। सभी नए वर्ष के स्वागत में लगे है। सभी अपनी-अपनी कामनाओं के साथ नए वर्ष की शुरुआत करेंगे। परन्तु सबसे बड़ी संतुष्टी अपनी खुशी सभी के साथ बांटने में होती है। आज हम सभी माॅर्निंग वाॅकर्स के सदस्य बच्चो के साथ समय व्यतित किए और हम सभी को प्रसन्नता की अनुभूति हुयी।
0 Comments