रानीगंज में युवा तृणमूल कांग्रेस ने जरुरतमंद असहाय लोगो के बीच कंबल वितरण किया







रानीगंज: शिल्पांचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ठंड बढ़ने के आसार भी नजर आ रहे है। कड़ाके की ठंड में रानीगंज के बांसड़ा ग्राम के आसपास के असहाय लोगो को दिक्कत न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए बांसड़ा आंचलिक युवा तृणमूल कांग्रेस सामने आया है। मंगलवार की शाम बांसड़ा आंचलिक युवा तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में बांसड़ा ग्राम, झाटीडांगा एवं आसपास के अन्य अंचलो के असहाय लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष एवं आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, पश्चिम बर्दवान तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अभिनव मुखर्जी एवं जाने-माने प्रतिष्ठित व्यवसायी उमेश डोकानिया मुख्य रुप से उपस्थित थे। इसदिन लगभग 400 लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम को संबंधित करते हुए अभिजीत घटक ने कहा कि जब से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनी है तब से लेकर गरीबों के बारे में हमेशा फिक्रमंद रहती है। खासकर महिलाओं के लिए चिंतित रहती है। वर्ष 2011 से बनी तृणमूल कांग्रेस की सरकार जितने भी सरकारी योजनाएं सामने लायी है, इसमें जन्म से लेकर जीवन के अंतिम पड़ाव तक लाभान्वित होते है। फिर चाहे मामला राशन का हो, स्वास्थ्य का हो, शिक्षा का हो या रोजगार का हो। समुचे बंगाल के लोगो के लिए राशन, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो कार्य गरीबों के लिए करती है ऐसा देश के किसी अन्य राज्यो में नहीं होता है। कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोग का हाथ बढ़ाने वाले रानीगंज, आसनसोल, दुर्गापुर शिल्पांचल के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यवसायी उमेश डोकानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस हर स्तर पर अच्छा काम कर रही है। बांसड़ा ग्राम में तृणमूल कांग्रेस हमेशा जरुरतमंद गरीबों के लिए अच्छा काम करती है और इस कार्य में मुझे भी सहयोग करने का अवसर मिलता है। इससे मुझे मन में सुख की अनुभूति होती है। इसके लिए मैं मंत्री मलय घटक, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। ठंड ही नहीं हर पर्व-त्यौहार में गरीब असहाय लोगो के बीच खुशी बांटने में तृणमूल कांग्रेस की जो भूमिका रहती है उसमें मेरा भी मन से सहयोग रहता है। रानीगंज बांसड़ा ग्राम आंचलिक युवा तृणमूल कांग्रेस के इस कंबल वितरण कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए ब्रजेश्वर मंडल, बाबू पात्र, जीशु दत्त अहम भूमिका निभयी।

Post a Comment

0 Comments