27 फरवरी को TMC की अहम बैठक में क्या शामिल होंगे अभिषेक बनर्जी ?



कोलकाता :- तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक बड़ी बैठक करने जा रही हैं। इस बैठक का उद्देश्य 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन में नई ऊर्जा भरना और सियासी दिशा तय करना बताया जा रहा है। लेकिन इस बैठक से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी इसमें शामिल होंगे ?  


तृणमूल के किसी भी वरिष्ठ नेता ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अभिषेक बनर्जी के करीबी सूत्रों का कहना है कि वे "बहुत संभवतः" इस बैठक में मौजूद रहेंगे। कुछ लोग इसे लेकर और भी स्पष्ट हैं और कहते हैं, दलीय बैठक है, वे जरूर आएंगे, लेकिन फिलहाल इतना ही कहा जा सकता है कि बहुत संभव है कि वे इसमें शामिल हों।


अभिषेक की मौजूदगी पर सियासी अटकलें तेज

अभिषेक बनर्जी बीते कुछ महीनों से पार्टी के संगठनात्मक कामों से दूरी बनाए हुए हैं। वे अभी अपने लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में ‘सेबाश्रय’ परियोजना पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हालांकि, पिछले रिकॉर्ड बताते हैं कि इस तरह की बड़ी बैठकों में अभिषेक आमतौर पर शामिल होते हैं।  


बैठक में क्या होगा खास ?

- यह बैठक लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने और आगामी रणनीति पर मंथन करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।  

- पार्टी में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के भूमिका को लेकर कयासों के बीच इस बैठक को अहम माना जा रहा है।  

- अगर अभिषेक बैठक में शामिल नहीं होते, तो यह अटकलों को और हवा देगा कि वे संगठन से दूरी बना रहे हैं।  

- अगर वे आते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका भाषण और उनके रुख में कोई बड़ा संदेश छिपा है या नहीं।

Post a Comment

0 Comments