रानीगंज :- रानीगंज में नया मल्टी-डिज़ाइनर फैशन आउटलेट 'Kivaya' खुल गया है। यह आउटलेट रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित स्टील जंक्शन के पास है। गुरुवार की शाम आउटलेट का उद्घाटन डॉ प्रियंसा चटर्जी, सुनीता लोयलका, रेणु देवी खेड़िया और सुनीता खेड़िया ने मिलकर किया।
यह महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए पश्चिमी और भारतीय परिधानों के साथ-साथ ट्रैवल-फ्रेंडली ज्वेलरी का भी वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। इस आउटलेट की फाउंडर प्रगति खेड़िया हैं, जो पूर्व में मुंबई में मनीष मल्होत्रा के साथ डिजाइनर के तौर पर काम कर चुकी हैं। प्रगति खेड़िया लंदन के इस्टिटुटो मारंगोनी की छात्रा भी रह चुकी हैं। इस मौके पर फैशन इंडस्ट्री से जुड़ीं डिज़ाइनर प्रगति खेड़िया ने बताया कि उन्होंने खुद भी मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ काम किया है। उन्होंने यह भी बताया कि 'Kivaya' सिर्फ रानीगंज ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके में अपनी तरह का एक अनोखा मल्टी-डिज़ाइनर फैशन आउटलेट है। प्रगति खेड़िया के अनुसार, यहां महिलाओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर और फैशनेबल ड्रेस उपलब्ध हैं।
0 Comments